Agra. रेलवे के बाद रोडवेज ने भी अपने यात्रियों को सुरक्षित व सुगम सफर देने की कवायद शुरू कर दी है। जो प्लान रोडवेज ने दीपोत्सव के लिए बनाया उसे आज से लागू कर दिया गया है। आगरा में दिवाली को लेकर परिवहन निगम की तरफ से दिल्ली (एनसीआर) के लिए अतिरिक्त बसें शुक्रवार की सुबह से चलना शुरू हो गयी। यात्रियों को आईएसबीटी से हर आधे घंटे में दिल्ली और नोएडा के लिए बस उपलब्ध भे तो वहीँ सभी बस स्टेशन पर पूछताछ केंद्र 24 घंटे चालू रहेंगे।
इस रूट पर लगाई गई 250 बसें
दिल्ली से आगरा व कौशांबी और दिल्ली से आगरा आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन निगम की तरफ से 250 बसों का संचालन किया जाएगा। आईएसबीटी से शुक्रवार की सुबह से हर आधे घंटे में दिल्ली के लिए बस मिलना शुरू हो गयी। बिजलीघर और ईदगाह बस स्टेशन से अन्य जिलों व राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है।
लगभग 540 बसों का बेड़ा ऑन रूट
आगरा रीजन के रोडवेज के पास लगभग 540 बसों का बेड़ा मौजूद है। विभागीय अधिकारियों ने इन सभी बसों को दुरुस्त कर लिया है और सभी को आज से ऑन रूट भी कर दिया गया है। आईएसबीटी से जहां सभी जगह के लिए बस मिल रही है तो वहीं ईदगाह से राजस्थान मध्य प्रदेश और धौलपुर के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। फिलहाल यात्री को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
लंबी दूरी की बसों के लिए मारामारी
जनरथ और शताब्दी बस में दिवाली की वजह से लोगों ने पहले से बस में टिकट बुक करा ली है, क्योंकि इनमें सीट के लिए मारामारी रहती है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि लंबी दूरी वाली बसों में एडवांस बुकिंग कराई जा रही है, जबकि आसपास के जिलों के लिए बसों की संख्या अधिक होने की वजह से लोग स्टेशन या बस के अंदर टिकट लेते हैं।