Home » रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

by admin

आगरा। बस डिपो और कार्यशाला परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ रोडवेज यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक एसपी सिंह की ओर से ईदगाह बस डिपो और कार्यशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सेवा प्रबंधक एस पी सिंह ने अपने हाथों में झाड़ू थमी तो अधिनिस्थ, चालक परिचालक और यूनियन के नेता भी सेवा प्रबंधक एसपी सिंह के इस कारंवा के शामिल हो गए। फिर क्या था सभी लोगों ने एक साथ ईदगाह बस स्टैंड और कार्यशाला परिसर में झाड़ू लगाई और कुछ ही देर में बस स्टैंड व कार्यशाला को गंदगी मुक्त बना दिया।

सेवा प्रबंधक की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद फोर्ट डिपो व आईएसबीटी बस स्टैंड पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। एआरएम आगरा फोर्ट वी के लुहानी ने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ आगरा फोर्ट डिपो की कार्यशाला और आईएसबीटी बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर को गंदगी मुक्त किया। इस दौरान रोडवेज यात्रियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया और बस स्टैंड व बस को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।

देर शाम यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के सभी कार्यों में मी स्वच्छता अभियान चलाया गया। यूनियन के कार्यालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत यूनियन नेता सत्यनारायण शर्मा ने की। उन्होंने अपने कार्यालय को खुद साफ किया और कार्यालय को गंदगी मुक्त रहने का संकल्प लिया।

शनिवार को रोडवेज विभाग में चलाए गए स्वच्छता अभियान को लेकर सेवा प्रबंधक एसपी सिंह का कहना था कि वह लगातार रोडवेज कर्मचारियों को रोडवेज परिषद बस स्टैंड और डिपो की कार्यशाला को स्वच्छ रखने के लिए कर्मचारियों को जागरूक बनाने के साथ स्वच्छता अभियान भी चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने झाड़ू दान अभियान की भी शुरुआत की है। आज इस अभियान से रोडवेज हुआ का पूरा कारवां जुड़ गया है।

यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन आगरा डिपो शाखा के संयोजक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि आज सेवा प्रबंधक के नेतृत्व में ईदगाह आगरा फोर्ट डिपो और आईएसबीटी पर स्वच्छता अभियान चलाकर बस स्टैंड और कार्यशाला परिसर को गंदगी मुक्त बनाया गया है साथ ही यात्रियों से अपील की है कि वह बस स्टैंड परिसर को स्वच्छ बनाने में उनका सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Comment