Home » खड़े टैंकर से टकराकर रोडवेज़ बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत

खड़े टैंकर से टकराकर रोडवेज़ बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत

by admin
Roadways bus overturned after colliding with a standing tanker, 4 killed

Agra. गुरुवार सुबह तड़के लगभग 4 बजे छलेसर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हो गया। कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज बस छलेसर फ्लाइओवर पर खड़े कैंटर से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई। इस भीषण हादसे की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल यात्रियों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

घटना नेशनल हाईवे 19 के छलेसर फ्लाइओवर की है। बताया जाता है कि फ्लाईओवर पर एक टैंकर खड़ा हुआ था जो खराब था। कैंटर खराब होने पर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था। तड़के सुबह कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की रोडवेज बस के चालक को कैंटर दिखाई नहीं दिया पास आने पर कैंटर दिखा तो उसने बचाने की कोशिश की और हड़बड़ाहट में रोडवेज बस कैंटर से टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय यात्री सो रहे थे लेकिन हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। लगभग 12 घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से एसएन इमरजेंसी भेज दिया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मृत यात्रियों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और घायलों के बारे में भी जानकारी कर रही है।

Related Articles