आगरा। विगत मंगलवार की रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे वाहन से रोडवेज बस के टकराने से ड्राइवर सहित छह लोग घायल हो गए जिनमें चार को सीएससी फतेहाबाद भिजवाया गया और दो घायलों को एस एन मेंडिकल कालेज आगरा भिजवाया गया है।
सुल्तानपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 42 बीटी 6208 सुल्तानपुर से दिल्ली के लिए लगभग 25 सवारियां लेकर मंगलवार रवाना हुई थी। मंगलवार रात लगभग पौने पांच बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 33 पर ड्राइवर देवेन्द्र कुमार पुत्र संग्राम सिंह निवासी प्रतापगढ़ को नींद की झपकी लगने के कारण आगे चल रहे वाहन से बस टकरा गयी। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद, यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल सावलिया पुत्र अलाउद्दीन निवासी दरियागंज दिल्ली, आकाश पुत्र तिलकराम निवासी कांगडा हिमाचल प्रदेश, अनिल पुत्र मदनलाल निवासी कांगडा हिमाचल प्रदेश सहित छह घायलों को सीएससी फतेहाबाद और एस एन मेडिकल कालेज आगरा भिजवाया गया। शेष सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेज दिया गया।