Home » मदिया कटरा से लोहामंडी जाने वाला रास्ता खुला, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा

मदिया कटरा से लोहामंडी जाने वाला रास्ता खुला, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हुआ पूरा

by admin
Road from Madia Katra to Lohamondi opened, construction of railway overbridge completed

Agra. अगर अब आप मदिया कटरा होकर लोहामंडी व शाहगंज की ओर जाने की योजना बना रहे हैं तो अब इस रूट से जाने के लिए किसी भी तरह का संकोच मत कीजिए। क्योंकि अब आप बिना किसी परेशानी के इस रूट से आवागमन कर सकते हैं। मंगलवार को मदिया कटरा ओवर ब्रिज का कार्य पूरा हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता व पुलिस अधीक्षक यातायात व रेलवे के सीनीयर डिवीजनल अधिकारियों ने मिलकर इस ओवरब्रिज को लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया है। मध्य कटरा ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

मदिया कटरा रेल ओवरब्रिज की ऊंचाई बढ़ाने के लिए आगरा रेल मंडल ने पांच अप्रैल से 10 मई तक का ब्लॉक लिया था। छह अप्रैल की रात 12 बजे से इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया तभी से रेलवे के ब्रिज विभाग की टीम यहां पुल के निर्माण का कार्य कर रही है। मदिया कटरा आरओबी से गुजरने वाले वाहनों को सेंट जोंस चौराहे से लोहामंडी होकर और मदिया कटरा तिराहे से लोहामंडी और न्यू राजा मंडी होकर सेंट चौराहे की ओर निकाला जा रहा है। पुल का निर्माण पूरा हो जाने और दोनों ओर की एप्रोच रोड की सड़कें बन जाने के बाद इस मार्ग को लोगों के आवागमन के लिये खोल दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना था कि मदिया कटरा आरओबी को ऊंचा करने का काम पूरा हो चुका है। एप्रोच रोड का काम भी कर लिया गया है। इस पूरे काम को करने में लगभग 42 दिन का समय लगा है। आज काम पूरा होने के बाद यातायात व पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर मदिया कटरा मार्ग को लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

Related Articles