176
आगरा। भाजपा ने आगामी राज्यसभा द्विवर्षिक चुनाव के लिए आगरा से पूर्व मेयर नवीन जैन को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार सूची में नवीन जैन का नाम जारी होने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। बधाई देने का सिलसिला भी शुरु हो गया है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के वार्षिक चुनाव के लिए आज रविवार शाम को राज्यसभा उम्मीदवार की सूची जारी की है। जिसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से 7 उम्मीदवार घोषित किये गए हैं जिसमें आगरा से मेयर रहे नवीन जैन को भी राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी आगरा से पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है।