उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश जारी किए। छावनी परिषद ने भी उतर प्रदेश सरकार के इस आदेश को अमली जामा पहनाया। छावनी परिषद क्षेत्र में आने वाली सभी सड़क को दुरुस्त बनाया गया लेकिन परिषद द्वारा बनाई गई इन सड़कों से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। रातों रात छावनी परिषद की ओर से बनाई गई सड़के उखड़ने लगी है। नवनिर्मित सड़क से गिट्टियां निकलने से लोगों में भी खासा रोष दिखाई दे रहा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सड़क 2 दिन पहले रात में बनाई गई थी। अगले दिन जब इस सड़क पर संचालन शुरू हुआ तो उसमें से गिट्टिया बाहर निकलने लगी। आलम यह है कि सड़क पर अब गिट्टियां ही गिट्टियां दिखाई दे रही है। दो पहिया वाहन चालक अचानक से लड़खड़ाने लगते हैं तो कई गाड़ियां स्लिप हो रही हैं। छावनी परिषद की ओर से बनाई गई नई सड़के अब हादसों को न्योता दे रही हैं।
सड़क निर्माण की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण तो जरूर किया गया है लेकिन सड़क निर्माण की सामग्री में उचित तरीके से डाबर नहीं मिलाया गया है। जिससे सड़क की गिट्टियां उखड़ उखड़ कर बाहर आ रही है। यह सड़क महीने भर भी नहीं चल पाएगी। जब गिट्टियों के निकलने से अभी यह स्थिति है तो कुछ दिनों बाद सड़क और उखड़ने से यहां से निकलना भी दूभर हो जाएगा।
लोगों का कहना है कि छावनी परिषद ने एक सड़क का निर्माण करके खानापूर्ति को अंजाम दिया है। विभाग पर कोई उंगली ना उठाये इसलिए सड़क तो बना दी लेकिन गुणवत्तापूर्ण सड़क के निर्माण न होने से लोगों की जान से भी खिलवाड़ किया है। क्योंकि ऐसी सड़कों पर हादसे अधिक होते हैं।