आगरा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के एत्मादपुर हाईवे पर बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। तेज कोहरे की धुंध के चलते कई वाहन आपस में भिड़ गए। ये भीषण सड़क हादसा आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर हाईवे पर हुआ।
वाहन चालक और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार को तेज बारिश और बुधवार की सुबह तेज कोहरे की धुंध में पूरा आगरा समा गया। ताजनगरी को कोहरे ने पूरे आगोश में ले लिया था।
आगरा से फिरोजाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में कई वाहन आपस में भिड़ गए। एक के बाद एक वाहन आपस में भिड़ते चले गए जिसमें कई लोग घायल हुए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एत्मादपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और टक्रेन के माध्यम से वाहनों को हटाने का कार्य शुरू किया गया।
इस दौरान घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया गया । आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे से हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गयी। घंटों की मशक्कत के बाद आपस में भिड़े वाहनों को हटा दिया गया तो वही तेज कोहरे की धुंध के चलते वाहनों के आवागमन में भारी दिक्कत हो रही थी।