Home » सर्दी, जुकाम, खांँसी वाले मरीज के परामर्श के लिए शुरू किया गया कोरोना हेल्प डेस्क

सर्दी, जुकाम, खांँसी वाले मरीज के परामर्श के लिए शुरू किया गया कोरोना हेल्प डेस्क

by admin

आगरा। जिले में मरीजों के लिए ओपीडी की व्यवस्था तो शुरू कर दी गई है लेकिन शासन के नए दिशा निर्देशों के अनुसार इसका संचालन कोरोना हेल्प डेस्क के साथ किया जाएगा। हेल्प डेस्क सर्दी, जुकाम , खांसी, फ्लू के मरीजों के प्रति समर्पित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने पत्र भेज कर हेल्पडेस्क संचालन का दिशा-निर्देश दिये हैं। पत्र के अनुसार सीएचसी-पीएचसी के ओपीडी क्षेत्र में कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी है।

आगरा सीएमओ डा. आर सी पांडेय ने बताया कि इस डेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स आक्सीमीटर के साथ पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात किए जाएंगे। हेल्प डेस्क पर बोर्ड लगा कर फ्लू और बुखार के रोगियों की पृथक स्क्रीनिंग की जाएगी। इस सुविधा से सभी को सुगम उपचार मिल सकेगा।

सीएचसी-पीएचसी में यह व्यवस्था है जरूरी –
1- स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग होगी।
2- एक मरीज के साथ एक तीमारदार को आने की अनुमति होगी।
3- खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ महसूस करने वाले मरीजों की जांच व उपचार अलग कक्ष (आई.एल.आई .कक्ष ) में किया जाएगा।
4- आई.एल.आई. कक्ष के लिए अस्पताल में दिशा-सूचक बना होगा, जिससे इसके मरीज पर्चा काउण्टर पर न जाएं तथा सामान्य मरीजों में घुल-मिल न सकें।
5- पंजीकरण लिपिक द्वारा अनिवार्य रूप से ग्लव्स व मॉस्क का प्रयोग किया जाएगा।
6- ज्यादा मरीज वाले अस्पतालों में पर्चा काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।
7- सभी अस्पताल स्टॉफ ड्यूटी के दौरान मॉस्क व ग्लव्स का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करेंगें।
8- ओ.पी.डी. में हाथ धोने की व्यवस्था कराई जाएगी।
9- ओ.पी.डी. के बाहर वेटिंग जोन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी।

सीएचसी-पीएचसी पर ओपीडी के नियम-
1- मरीज की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग।
2- एक रोगी के साथ मात्र एक तीमारदार की अनुमति।
3- रोगी और तीमारदार के लिए मॉस्क अनिवार्य।
4- जुखाम, खांसी, बुखार और सांस में तकलीफ वाले मरीजों की पृथक जांच होगी।
5- पंजीकरण काउण्टर वाले व्यक्ति को ग्लव्स व मॉस्क पहनना अनिवार्य।

प्रत्येक पीएचसी-सीएचसी पर कोरोना हेल्प डेस्क को शुरू किया जाएगा। उसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी की इंफ्रारेड थर्मामीटर से स्क्रीनिंग होगी। एक मरीज के साथ एक तीमारदार को आने की इजाजत होगी।

डा. ए.के सिंह, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
आगरा मण्डल द्वारा ये व्यवस्था चारों जिलों आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैंनपुरी में भी अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles