Home » सेवानिवृत्त फ़ोटो जर्नलिस्ट और मुख्य आरक्षी ने पीएम राहत कोष में दान की राशि

सेवानिवृत्त फ़ोटो जर्नलिस्ट और मुख्य आरक्षी ने पीएम राहत कोष में दान की राशि

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से निपटने में लगी भारत सरकार की मदद के लिए लोग आगे आ रहा है। लोगों को मालूम है कि कोरोना से निपटने के लिए देश और प्रदेश की सरकार जो कदम उठा रही है उसमें अर्थिक मदद की अति आवश्यकता है। इसी सोच को लेकर कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार की जारी जंग में मदद करने के लिए शहर के प्रसिद्ध दैनिक अखबार के फोटोग्राफर रहे असलम सलीमी भी आगे आये है।

उन्होंने अपनी एक महीने की पेशन राशि प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए भेजी है। भले ही पेंशन की रकम कम हो लेकिन इस संकट की घड़ी में देश का साथ वो भरपूर देना चाहते है इसलिए उन्होंने अपनी एक महीने की पेंशन 1559 पीएम केयर्स फंड के लिए दी है। फोटो जॉर्नलिस्ट असलम सलिमि का कहना है कि इस समय वो भी लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और लोगों से इस पालन कराने पर जोर दे रहे है जिससे कोरोना को रोका जा सके।

सहायता राशि का पत्र सौंपते मुख्य आरक्षी दिनेश यादव

वहीं दूसरी ओर आगरा पुलिस मुख्य आरक्षी चालक दिनेश यादव ने भी कोरोना वायरस महामारी संक्रमित से लड़ने के लिए अपना सहयोग दिया है। आरक्षी चालक ने आगरा एसएसपी को एक पत्र के माध्यम से अपने वेतन में से 11000 स्वेच्छा से राहत कोष में देने के लिये अनुरोध किया है। बताया जाता है कि चालक आरक्षी दिनेश यादव परिवहन शाखा पुलिस लाइन में हैं तैनात और कोरोना संक्रमित लोगों की मदद हेतु यह धनराशि दी है।

Related Articles