Home » न्यू आगरा में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

न्यू आगरा में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

by admin
Retired Daroga's son commits suicide by shooting himself in New Agra

Agra. बुधवार सुबह न्यू आगरा थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लगभग एक महीने पहले हाईवे पर हादसे में कार में आग लगने पर वो बुरी तरह झुलस गया था तो वहीं पत्नी उस घटना में जिंदा जल गयी थी। परिजनों का कहना था कि इस घटना से वो काफी तनाव में चल रहा था।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पदी का है। घटना बुधवार की सुबह करीब दस बजे की है। बताया जाता है कि दयानंद नगर निवासी लवकेश सुबह अपने कमरे से निकलकर बाहर बरामदे में चला गया और कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज सुनकर स्वजन भागकर वहां पहुंचे तो लवकेश को फर्श पर खून से लथपथ प़ड़ा पाया। पास में ही पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक पड़ी हुई थी। लवकेश ने अपने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।

Retired Daroga's son commits suicide by shooting himself in New Agra

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी। पूरे मामले की जांच पड़ताल की। परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।

इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान ने बताया कि परिवार के लोगों ने खुदकुशी का कारण मानसिक तनाव बताया है। लवकेश की पत्नी नीरज 12 अप्रैल को टूंडला में हाईवे पर हुए हादसे में कार में जिंदा जल गई थीं। पत्नी को बचाने के प्रयास में लवकेश भी बुरी तरह से झुलस गए थे। वह कई दिन अस्पताल में भती रहे थे। पत्नी के मायके वालों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लवकेश के स्वजन का कहना था कि पत्नी की मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में चल रहे थे। इसके चलते खुदकुशी कर ली।

मृतक के परिजनों ने बताया कि लवकेश यादव की शादी 15 दिसंबर 2020 को नीरज यादव से हुई थी। वह 12 अप्रैल 2021 की रात को पत्नी नीरज यादव के साथ अपनी ससुराल छिबरामऊ के मोहल्ला पित्तीपुरा से कार में लौट रहे थे। रात तकरीबन 10:30 बजे उनकी कार में किसी वाहन की टक्कर से आग लग गई थी। इस घटना से कार में सेंट्रल लॉक नहीं खुल सका। ऐसे तैसे लवकेश तो बाहर निकल आया लेकिन नीरज नहीं निकल सकीं और वह जिंदा जल गईं। लवकेश का चेहरा और हाथ बुरी तरह से झुलस गए थे।

Related Articles