Home » सिकतरा में रिजर्व बैंक ने मनाया “गो डिजिटल गो सिक्योर” दिवस, लोगों को किया जागरूक

सिकतरा में रिजर्व बैंक ने मनाया “गो डिजिटल गो सिक्योर” दिवस, लोगों को किया जागरूक

by admin
Reserve Bank celebrated "Go Digital Go Secure" day in Siktra, made people aware

पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकतरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को “गो डिजिटल गो सिक्योर” रिजर्व बैंक के तत्वाधान में कार्यक्रम दिवस मनाया गया।जिसमें क्षेत्र की अन्य ग्राम पंचायतों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्राप्त निर्देशन के क्रम में दिनांक 14 से 18 फरवरी तक मनाए जाने वाले वित्तीय साक्षरता सप्ताह में आयोजित होने वाले कैंप प्रतिभाग किए जाएंगे।

बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया।इसके तहत कार्यक्रमों का आयोजन क्रस्टल फाउंडेशन के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं पहुंची।

कार्यक्रम में फाउंडेशन संस्थाओं एवं बैंक कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बैंकिंग सिस्टम में “गो डिजिटल गो सिक्योर” के विषय में बताया एवं अधिक से अधिक बैंक में खाता खोले जाएं इसके लिए समझाया।प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी गई।

इस दौरान रूडसेट संस्था के गुरुदीन पचौरी, एफएलसी शिशिर गुप्ता, सहित शैलेंद्र कुमार, एफसी धर्मवीर चौहान, प्रेमलता, रामा देवी, मयंक गौतम, ग्राम प्रधान मायाराम आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles