आगरा। शहर के प्रतिष्ठित श्री राम पूड़ी वाले प्रतिष्ठान में दी जाने वाली खाद्य सामग्री की सब्जी में एक बार फिर छिपकली निकलने का मामला सामने आ रहा है। श्रीराम पूड़ी वाले के यहां आये एक ग्राहक ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूड़ी सब्जी लेने के बाद जैसे ही दुकान के बाहर लगे टेबल पर रख कर खाना शुरू किया तो उन्होंने सब्जी के दोने में छिपकली का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ देखा। उन्होंने दुकानदार दे इसकी शिकायत भी की।
दरअसल मामला ट्रांसपोर्ट नगर स्थित श्रीराम पूड़ी वाले के यहां का है। बिचपुरी निवासी मोहन सिंह (ग्राहक) ने बताया कि उन्होंने दुकान से पूड़ी सब्जी ली और वहां टेबल पर रखकर जैसे ही खाना शुरू किया, उससे पहले ही उनकी नजर सब्जी पर पड़ गई जिसमें छिपकली का कटा हुआ सिर पड़ा हुआ था। उन्होंने इस बारे में दुकानदार को दिखाया तो वहां मौजूद लोगों ने सब्जी के दोने को लेकर उसे डस्टबिन में फेंक दिया।
सब्जी में निकली छिपकली का नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो –
https://youtube.com/shorts/KXy2bCR4KGQ?feature=share
जब ग्राहक ने इसकी शिकायत करने के लिए कहा तो दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक ने जानबूझकर उनके खिलाफ साजिश रची है। बहरहाल ग्राहक ने थाना हरीपर्वत में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही दुकानदारों पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है।

बताते चलें कि श्रीराम पूड़ी वालों के यहां लगभग एक डेढ़ माह पहले भी सब्जी में छिपकली निकलने का मामला सामने आया था। ग्राहक की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिए थे, जिसकी रिपोर्ट को लेकर आज तक कोई भी अग्रिम कार्रवाई नहीं हुई है।