Home » श्रमिक विद्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, संगठन की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू

श्रमिक विद्यालय पर मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, संगठन की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू

by admin
Republic Day Celebration Celebrated at Workers' School

Agra. उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उत्तर प्रदेश ग्रामीण श्रमिक संस्थान की ओर से धनौली स्थित श्रमिक विद्यालय पर 72वां गणतंत्र दिवस सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए संगठन के सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया। संगठन के संस्थापक पंडित तुलाराम शर्मा ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। इसके बाद सभी को देश की एकता व अखंडता बनाए रखने, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करने, महिलाओं और गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर पंडित तुला राम शर्मा ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव आंबेडकर व उनकी समिति ने देश का संविधान बनाया था जिसे आज ही के दिन लागू किया गया था। देश के संविधान में सभी को बराबर और समानता का अधिकार दिया गया है।

पंडित तुलाराम शर्मा ने यूपी मजदूर संगठन की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गरीब श्रमिकों की समस्याओं की लड़ाई व उन्हें सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ की सुविधा दिलाना व उनके उत्पीड़न को रोकना है। श्रमिक महिलाओं को कुशल श्रमिक बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है जिससे पुरुष और महिला श्रमिक दोनों मिलकर कार्य कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को बना सकें।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles