Home » रिश्ते हुए शर्मसार : देवर ने भाभी को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

रिश्ते हुए शर्मसार : देवर ने भाभी को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

by admin
Relationship embarrassed: brother-in-law, finding sister-in-law alone, committed the incident of rape

Agra. होली पर्व से पहले ही एक युवक ने भाभी और देवर के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। भाभी को अकेला पाकर देवर की नीयत बिगड़ गई। देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया। परिजनों ने आरोपी देवर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

खेत पर गए थे परिवार के लोग

मलपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार के लोग खेत में मजदूरी करने गए थे। घर पर महिला अकेली थी, तभी रिश्ते का देवर घर में आ गया। आरोप है कि देवर ने भाभी से दुष्कर्म किया और वहां से भाग गया। परिवार के लोग जब खेत से वापस आए, तब मामले की जानकारी हो सकी। परिजनों ने बताया कि महिला बदहवास हालत में मिली। वह इतनी डरी हुई थी कि ठीक से कुछ बोल भी नहीं पा रही थी।

पुलिस दे रही दबिश

पीड़त महिला ने कुछ देर बाद पूरा घटनाक्रम बताया, जिसके बाद पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। थानाध्यक्ष मलपुरा अवनीश त्यागी ने बताया है कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रिपोर्ट के अनुसार मुकदमा तरमीम कर आरोपी चंदू उर्फ केहरि के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी को पकड़ने लिए दबिश दे रही है।

Related Articles