आगरा। मोहब्बत की नगरी में मोहब्बत करने वालों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। प्रेम प्रसंग के चलते यह कदम उठाया गया। युवक और युवती एक ही गांव के हैं। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव की शिनाख्त कराई और पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की घटना से स्वजन भी हैरान हैं। थाना सैयां अंतर्गत गांव नगला गडुआ निवासी युवती और युवक ने सैयां अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे की सूचना पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना सुबह की है। ग्रामीणों ने बताया दोनों में प्रेम प्रसंग था, किसी बात से आहत होकर दोनों ने जान दे दी है। परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार युवक- युवक की रिश्ते में भाई बहन लगते थे। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। घर वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को छोड़ने के बजाय दुनिया छोड़ने का फैसला लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों रेलवे ट्रैक पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर पहुंचे और ट्रेन के आगे कूद गए।