Home » श्मशान घाट पर वेटिंग को लेकर नगर आयुक्त ने स्थिति की स्पष्ट, शोक संतृप्त परिवार के लिए जारी की सूची

श्मशान घाट पर वेटिंग को लेकर नगर आयुक्त ने स्थिति की स्पष्ट, शोक संतृप्त परिवार के लिए जारी की सूची

by admin
The doors of Mokshadham-Vidyad crematorium will be opened for 24 hours, DM's instructions for increasing funeral

आगरा। ताजनगरी में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए घंटो की वेटिंग की खबरों ने शहर में हलचल मचाई हुई है। खासतौर से ताजगंज स्थित श्मशान घाट पर लगातार शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है और कई लोगों को अपने मृतक परिजन का अंतिम संस्कार करने के लिए 12-12 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस संबंध में आगरा नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल टीकाराम का कहना है कि श्मशान घाटों पर इतना लोड नहीं है, लेकिन शहर भर से अधिकतर लोग शव को लेकर ताजगंज शमशान घाट पर जा रहे हैं जिसके चलते यहां वेटिंग लाइन लग रही है।

नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने आगरा वासियों से अपील करते हुए बताया कि शहर भर में नगर निगम क्षेत्र में लगभग 8 श्मशान घाट हैं। ताजगंज शमशान घाट को छोड़कर अन्य श्मशान घाटों पर इतना लोड नहीं है। लोग अन्य श्मशान घाटों पर जाकर भी अंतिम संस्कार कर सकते हैं। नगर निगम हरसंभव व्यवस्था को करने में लगा हुआ है।

Regarding waiting at the crematorium, the city commissioner has issued a clear list of the situation for the bereaved family

नगर आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित शवदाह गृह और विद्युत शवदाह गृह की सूची जारी करते हुए शहर के शोक संतप्त परिवार तक यह जानकारी देने का प्रयास किया कि शव के साथ 4 से 12 घंटे की वेटिंग करने से अच्छा है कि अन्य श्मशान घाट पर जाकर अंतिम संस्कार किया जा सकता है। उन्होंने सभी शहर वासियों से अपील की कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करके ही जीवन की रक्षा की जा सकती है।

Related Articles