Home » आगरा में कोरोना का क़हर जारी, एक दिन में 566 नए मामले आने से प्रशासन में हड़कंप

आगरा में कोरोना का क़हर जारी, एक दिन में 566 नए मामले आने से प्रशासन में हड़कंप

by admin
Corona continues to wreak havoc in Agra, stirring 566 new cases in administration in one day

Agra. कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों की रफ्तार ने बुधवार को पांचवा सैकड़ा पार कर दिया है। अव्यस्थाओं के चलते मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है जिससें मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। बुधवार को आगरा में कोरोना के 566 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण के नए आकडों के अनुसार अभी तक 203 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के बढते मामलों ने सभी को हिलाकर रख दिया है। कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ बेकाबू होकर बढ़ रहा है उससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भले ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कठोर कदम उठा रहा हो लेकिन सभी प्रयास विफल नजर आ रहे हैं।

बुधवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगरा के कोरोना संक्रमित मामलों की जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक इस समय एक्टिव केस 3411 हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 15056 हो चुकी है। अभी तक 11442 मरीज ठीक हो चुके है तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 203 तक पहुँच गयी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी होने के कारण रिकवरी प्रतिशत में भी कमी आ रही है। अब तक कुल 699004 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

देखते ही देखते एक सप्‍ताह में आगरा के हालात बेकाबू हो चले हैं। अस्‍पतालों में बेड और ऑक्‍सीजन नहीं हैं। लोग अपने प्रियजन को लेकर इलाज के लिए भटक रहे हैं लेकिन इलाज न मिल पाने के कारण मौतें हो रही हैं। लोगों का आरोप है कि प्रशासन मृतकों की असली संख्‍या को छिपा रहा है क्योंकि विद्युत शवदाह गृह और ताजगंज मोक्षधाम में आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं जिस पर यकीन किया जाए तो जिला प्रशासन के आंकड़े बाजी का खेल समझ में आ जाएगा।

Related Articles