Home » गोबर कंडे के नीचे निकला रेड स्नैक, वाइल्ड लाइफ टीम ने किया रेस्क्यू

गोबर कंडे के नीचे निकला रेड स्नैक, वाइल्ड लाइफ टीम ने किया रेस्क्यू

by admin

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र के नाउ की सराय में स्थित महादेवी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब क्षेत्र में रेड स्नेक निकल आया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ टीम को दी। क्षेत्र में सांप निकलने की सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुँच गयी और सांप को पकड़ कर अपने साथ ले गयी। सांप के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

नाउ की सराय स्थित महादेव नगर में पप्पू बघेल का घर है। उसी के पास प्लाट में उनके कंडे रखे हुए थे। जब उन्होंने यह कंडे हटाए तो उसके नीचे सांप निकलने से लोग दहशत में आ गए जिसकी सूचना वाइल्ड लाइफ टीम को दे दी गई। वाइल्डलाइफ टीम ने मौके पर आकर साँप को पकड़ लिया।

वाइल्ड लाइफ टीम ने बताया कि सांप को रेड स्नेक कहते है। यह कोई खतरनाक सांप नहीं है। यह सिर्फ चूहों को खाने के लिए इधर-उधर घूमता है। वाइल्ड लाइफ टीम ने सांप को अपने कब्जे में ले लिया और अपने साथ ले गए।

Related Articles