Home » भाजयुमो पर कार्रवाई की मांग को लेकर आरबीएस कॉलेज ने अनिश्चितकालीन के लिए शिक्षण कार्य किया बंद, जाने क्यों

भाजयुमो पर कार्रवाई की मांग को लेकर आरबीएस कॉलेज ने अनिश्चितकालीन के लिए शिक्षण कार्य किया बंद, जाने क्यों

by admin
RBS College stopped teaching work indefinitely, demanding action against BJYM, know why

Agra. T-20 विश्वकप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद आरबीएस कॉलेज इंजीनियरिंग संकाय के तीन कश्मीरी छात्रों द्वारा जश्न मनाया गया और सोशल मीडिया पर भी देश विरोधी स्टेट्स पोस्ट किये गए। इसकी जानकारी होने पर भाजयुमो व अन्य हिंदूवादी संगठन ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया था और इस घटना की निंदा भी की थी। कॉलेज परिसर में हंगामा करने वाले भाजयुमो और अन्य हिंदूवादी संगठन के विरोध में आरबीएस कॉलेज प्रबंधन उतर आया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रेसवार्ता कर संस्थान में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी और ऐलान किया कि जब तक संस्थान में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक आरबीएस कॉलेज प्रबंधन के सभी संस्थान बंद रहेगा।

संस्थान की छवि ख़राब करने की कोशिश

रविवार को हुए इंडिया-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान जीत के बाद आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज बिचपुरी कैंपस के तीन छात्रों ने अपने सोशल मीडिया स्टेट्स पर देश विरोधी बातें लिख दी थीं। मंगलवार को इस घटना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया था। इसके बाद बुधवार को कालेज प्रबंधन की ओर से प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा गया। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कॉलेज प्रशासन ने आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला संज्ञान में आते ही तीनों छात्रों को तुरंत निलंबित कर दिया था। मंगलवार दोपहर को इस घटना को लेकर बाहरी तत्वों द्वारा कॉलेज परिसर में जबरन प्रवेश कर पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न किया। पुलिस के आने के बाद भी देर रात तक कॉलेज के बाहर हंगामा किया गया। संस्थान प्रशासन के संबंध में भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। संस्था को पृथकवादी व अलगाववादी मानसिकता वालों की शरणस्थली बताकर संस्थान की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।

RBS College stopped teaching work indefinitely, demanding action against BJYM, know why

कार्यवाई के बावजूद किया हंगामा

आरबीएस कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हंगामा कर रहे बाहरी तत्वों को समझाया गया था कि तीन कश्मीरी छात्रों पर कार्यवाही कर दी गयी है लेकिन फिर भी उन्होंने हंगामा करना बंद नही किया बल्कि कॉलेज प्रबंधन के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग करते रहे।

कार्रवाई तक बंद रहेंगे संस्थान

आरबीएस शिक्षण संस्थान प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जब तक संस्थान में हंगामा करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक संस्था से जुडे़ सभी शिक्षण संस्थान अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे।

Related Articles