Home » राशन डीलर की काली करतूत वीडियो में कैद, मिट्टी के तेल में पानी की मिलावट

राशन डीलर की काली करतूत वीडियो में कैद, मिट्टी के तेल में पानी की मिलावट

by pawan sharma

आगरा। गरीब लोगों तक सस्ते दामों में खाद्यान सामग्री के साथ-साथ मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से राशन की दुकान स्थापित कराई गयी थी लेकिन राशन डीलर माफियाओं के साथ मिलकर गरीब लोगों के हक़ पर डाका डालकर सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं। ऐसी ही एक राशन डीलर की करतूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राशन की दुकान पर बट रहे मिटटी के तेल में पानी मिला हुआ है। मिट्टी का तेल लेने वाली बालिका के हाथ में लगी बोतल पर नजर डालो तो राशन डीलर की करतूत साफ़ नजर आ जायेगी।

मामला बाह ब्लॉक के पार्वती गांव से जुड़ा हुआ है। इस गांव में सरकारी राशन की दुकान है लेकिन राशन डीलर अपनी दबंगई और राशन माफियाओं के साथ मिलकर इन गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। यह राशन डीलर सरकार से मिलने वाली खाद्य सामग्री जमकर मिलावट कर रहे हैं तो मिट्टी के तेल में भी पानी मिलाकर उसे वितरित किया जा रहा है। राशन डीलर की इस करतूत क्षेत्रीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि जब-जब इस राशन डीलर का विरोध किया जाता है तो राशन डीलर ग्रामीणों के साथ अभद्रता तो करता ही है लेकिन उसके बाद उनके हक की खाद्यान सामग्री के साथ साथ मिट्टी का तेल भी नहीं देता है। जिसके कारण ग्रामीणों को शांत होना पड़ता है और यह राशन डीलर दबंगई से अपनी मनमानी करने में लगा हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment