Home » पांच पुलिसकर्मियों की फंस सकती है गर्दन, मानवाधिकार आयोग ने दिया नोटिस

पांच पुलिसकर्मियों की फंस सकती है गर्दन, मानवाधिकार आयोग ने दिया नोटिस

by admin

आगरा। थाना जगदीशपुरा में तैनात दो दरोगा और तीन पुलिसकर्मियों पर किसी भी समय गाज गिर सकती है। मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधिकारियों को चार सप्ताह का समय देते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इन दोषी पुलिसकर्मियों ने थाने में एक युवक को थर्ड डिग्री दी थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से की। मानवाधिकार आयोग से आये इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है और सभी असमंजस की स्थिति में आ गए हैं।

बताया जाता है कि बिचपुरी के रहने वाले जितेन्द्र को दो माह पूर्व थाने पर दरोगा हितेश कुमार, विनीत कुमार राणा और सिपाही मोहित कुमार, निशान्त चौहान, रविन्द्र कुमार ने एक मुकदमे को रफादफा करने के लिए लम्बी डिमांड रखी थी। पीड़ित ने इस डिमांड की आधी से ज्यादा रकम दे दी लेकिन बाकी रकम न मिलने से गुस्साये पुलिसकर्मियों ने थानेे में बुलाकर कई दिन तक थर्ड डिग्री दी। उसे लात-घूसों और बेल्टों से पीटा। जिससे उसके शरीर पर चोटें आईं। पीडित ने पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पीडित ने मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया। मानवाधिकार आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शहर के पुलिस अधिकारियों को आदेश देते हुए दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश जारी किये है।

पीड़ित ने न्यायालय के माध्यम से इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट का मुकदमा भी दर्ज कराया है। फ़िलहाल कुछ भी हो एक तरफ मानवाधिकार आयोग की कार्यवाही और दूसरी न्यायालय की ओर से दर्ज मुक़दमे ने इन पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बड़ा दी है जिसके बाद इन पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment