Agra. श्री कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे पर्यटक को ताजमहल में प्रवेश ना देना एएसआई विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बनता चला जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने एएसआई विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने एएसआई विभाग के ऑफिस पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया था तो सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत की ओर से राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ ताजमहल पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया तो वहीं राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर श्री कृष्ण की वेशभूषा में प्रवेश ना देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना था कि श्री कृष्ण की वेशभूषा में पर्यटक को प्रवेश न देना भगवान श्री कृष्ण का अनादर है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एएसआई विभाग परिधानों को लेकर दोहरी नीति अपना रही है। एक तरफ तो विशेष समाज के लोग अपने परिधान को पहनकर ताजमहल का भ्रमण कर रहे हैं तो वहीं हिंदू अपनी संस्कृति और अपने देवी-देवताओं के परिधानों को पहनकर ताज महल में प्रवेश नहीं कर सकते, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना था कि अगर इस कार्यप्रणाली को नहीं बदला गया तो परिषद का कार्यकर्ता ताज महल जोकि तेजो महालय है, इस पर तालाबंदी करेगा। इसका जिम्मेदार एएसआई विभाग होगा।