Home » डेंगू बुखार से फ़िरोज़ाबाद में हो रही मौतों के हालात का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, मरीजों से की मुलाकात

डेंगू बुखार से फ़िरोज़ाबाद में हो रही मौतों के हालात का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी, मरीजों से की मुलाकात

by admin
CM Yogi arrived to take stock of the situation of deaths in Firozabad due to dengue fever, met the patients

फ़िरोज़ाबाद। यूपी के फ़िरोज़ाबाद में जहां कोरोना की मार से तमाम परिवार बिखर गए हैं तो वहीं अब डेंगू की मार से अच्छे खासे घर उजड़ रहे हैं। जिले भर में अब तक बुखार से करीब 41 की मौत हो चुकी है जबकि कई दर्जन अभी भी बीमारी की चपेट में हैं। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि अकेले रविवार को ही आठ बच्चों की मौत हो गई है। यही वजह है कि स्थिति को भांपने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को फ़िरोज़ाबाद पहुंचे।

फ़िरोज़ाबाद पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां प्रभारी मंत्री और विधायक मनीष असीजा ने उनका स्वागत किया। थाेड़ी देर यहां रुकने के बाद सीएम योगी सीधे फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए। मेडिकल कॉलेज पहुंच कर स्वास्थय सेवाओं का निरीक्षण करने के साथ सीएम योगी ने मरीजों का हाल जाना। जिला अस्पताल के अलावा सीएम सुदामा नगर मोहल्ले का निरीक्षण भी करेंगे।

बताते चलें कि फ़िरोज़ाबाद में इस वर्ष डेंगू और बुखार से हो रही मौतों ने लोगों को झकझोर दिया है। अब तक 41 की मौत हो चुकी है तो वहीं तमाम बच्चे और युवा, महिलाएं इसकी चपेट में हैं। बुखार की चपेट में आकर रविवार को 8 बच्चों की मौत हो गई. जिनमें शांती नगर निवासी 7 वर्षीय राखी, करबला निवासी 12 वर्षीय संगीता, संतनगर निवासी 10 वर्षीय केशव, हिमायूंपुर निवासी 25 वर्षीय मनोज, आजाद नगर निवासी 6 वर्षीय कृष्णा, महादेव नगर निवासी 1 वर्षीय तनिष्का, प्रीतम नगर निवासी 4 वर्षीय राधिका, सविता नगर निवासी 16 वर्षीय अभय शामिल हैं।

Related Articles