फ़िरोज़ाबाद। थाना जसराना क्षेत्र कुशियारी के निकट बंबा रोड पर उस समय कोहराम मच गया जब अनियंत्रित होकर कैन्टर रोड पर पलट गया। कैंटर के पलटने से इसकी चपेट में कंडक्टर आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक घायल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर राहगीर ओर क्षेत्रीय लोग पहुँच गए और पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगो के साथ मिलकर घायल को अस्पताल पहुँचाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि जनपद एटा के सिंहपुर रिजौर निवासी 17 वर्षीय सचिन पुत्र ब्रेश चंद्र एक कैंटर पर कंडक्टर के रूप में कार्य करता था। उसके साथ चालक जनपद एटा के गांव बहादुरपुर निवासी हरवेन्द्र काम करते हैं। यह दोनो मामा भांजे है। सोमवार सुबह तड़के कैंटर में पाॅलीथिन के रोल भर कर चालक और कंडक्टर जसराना के कुशियारी-बंबा रोड से निकल रहे थे तभी असंतुलित होकर कैंटर पलट गया, जिसमें सचिन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक हरवेन्द्र घायल हो गया।