Home » फ़िरोज़ाबाद ट्रामा सेंटर की लापरवाही, ईलाज़ के लिए ठेल में लेटाकर वृद्ध माँ को ले गया बेटा

फ़िरोज़ाबाद ट्रामा सेंटर की लापरवाही, ईलाज़ के लिए ठेल में लेटाकर वृद्ध माँ को ले गया बेटा

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद। गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके इसके लिए प्रदेश और केंद्र की सरकार करोड़ो खर्च कर रही है इसके बावजूद भी गरीब मरीज को इलाज तो मिल ही नही रहा बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बद इन्तजामी दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ सोमवार सुबह फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल में देखने को मिला। एक मरीज गंभीर स्थिति में अपनी वृद्ध माँ को ठेल पर ले जाता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान वृद्ध महिला का पुत्र चिकित्सको को कोस रहा था।

मामला फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर का है। संतनगर निवासी वीरेन्द्र अपनी वृद्ध मां विमला देवी को अचेतावस्था में आज सुबह सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आया था। उसका आरोप था कि यहां कोई ईलाज नही दिया गया बल्कि यहाँ से आईसीसी यूनिट ले जाने को कह दिया। वृद्ध माँ अचेत अवस्था मे थी लेकिन अस्पताल प्रशासन के पास माँ को जिला अस्पताल के आईसीसी यूनिट तक ले जाने के लिए न कोई स्ट्रेचर था और न ही किसी वाहन की कोई व्यवस्था की गई। इसलिए मजबूरी में माँ को ठेले पर रखकर जिला अस्पताल की आईसीसी यूनिट तक लेकर आये है।

पीड़ित ने बताया कि माताजी सांस की भी मरीज है और ठेल पर माताजी को ले जाने के दौरान ऑक्सीजन भी नहीं लगाई गई। वो इस लापरवाही की शिकायत सीएमएस व अन्य अधिकारी से करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment