Home » हमसफर ट्रेन में गंदगी का अंबार होने से रेल यात्रियों ने काटा हंगामा

हमसफर ट्रेन में गंदगी का अंबार होने से रेल यात्रियों ने काटा हंगामा

by admin

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। आगरा कैंट स्टेशन से जैसे ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया गया तो आक्रोशित यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। नांदेड़ से चलकर अमृतसर जाने वाली एसी हमसफर एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन में व्याप्त गंदगी से परेशान थे और कोई सुनवाई न होने पर यात्रियों ने ट्रेन के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुँचने पर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया।

बताया जाता है कि ट्रेन नांदेड़ से चली थी तभी से यात्री ट्रेन में व्याप्त गंदगी की शिकायत ट्रेन में मौजूद स्टाफ से कर रहे थे। इतना ही नही जितने स्टेशनों पर ट्रेन रुकी वहाँ भी शिकायत की लेकिन अगले स्टेशन पर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कहकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया जाता था। आगरा कैंट आते आते ही यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा।

यात्रियों ने ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से भी ट्रेन में गंदगी होने की शिकायत कर दी। ट्रेन के टॉयलेट चौक थे। ट्रेन के अंदर लगे डस्टबिन पूरी तरीके से भरे हुए थे। कचरा इधर-उधर फैला हुआ था, पानी की भी समस्या थी। इन सभी समस्याओं के बीच सफर करना यात्रियों के लिए मुश्किल हो रहा था इसलिए यात्री व्यस्थाओं को दुरूस्त करने की लगातार मांग कर रहे थे।

यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में गंदगी का अंबार है। शौचालय से लेकर डस्टबिन चौक है। एक्सप्रेस का किराया देने के बाद भी जर्नल बोगी से बुरा हाल बना हुआ है। शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। यात्रियों ने साफ कहा कि जब तक ट्रेन की व्यवस्थाएं दुरुस्त नही होगी ट्रेन आगे नही बढ़ेगी।

यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए रेलवे प्रशासन हरकत में आया और कैंट रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को ट्रेन के अंदर लगाकर सफाई कराई गई। बोगियों में सफाई करने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

Related Articles