आगरा। उत्तर भारत की सर्वाधिक प्रसिद्ध रामलीला में आज रविवार शाम को विधि विधान के साथ गणेश पूजन व मुकुट पूजन हुआ। रावत पाड़ा की मनकामेश्वर मंदिर गली में स्थित चन्नोमल की बाराद्वारी में हुए इस भव्य समारोह में प्रथम भगवान गणेश जी और भगवान राम-सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न व हनुमान जी के मुकुट की सनातन परंपरा के अनुसार मंत्रोचार के बीच पूरी श्रद्धा से पूजन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महापौर नवीन जैन, मंत्री राजीव अग्रवाल के साथ सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
कमेटी के पुरोहित पंडित वेद प्रकाश प्रचेता, पंडित शैलेश शास्त्री, पंडित श्री प्रकाश शास्त्री, पंडित चंद्रप्रकाश, पंडित चिरंजीव गौतम ने मंत्र उच्चारण और भजनों के साथ पूजन की पूरी विधि संपन्न कराई। इस पूजन के साथ ही बाराद्वारी में 1 मार्च तक चलने वाले रामचरितमानस के पाठ की भी शुरुआत कर दी गई। यह पाठ पंडित मनोज भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस बार लगातार दूसरे साल रामलीला महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इसलिए रामलीला कमेटी ने प्रतीक स्वरूप गणेश पूजन, मुकुट पूजन व रामायण का मास परायण पाठ कराने का निर्णय लिया है।
See Video –