आगरा। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन आगरा का वार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। एसोसिएशन का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके इसीलिए संस्था के सदस्यों ने चुनाव का इंचार्ज सुरेश खन्ना और चुनाव अधिकारी करतार सिंह भारती को बनाया था। उन्हीं की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में एसोसिएशन के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव होना था लेकिन इस बार भी एसोसिएशन को चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि अध्यक्ष पद पर किसी ने भी दावेदारी नहीं की और एक बार फिर रमेश बाधवा को निर्विरोध रूप से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया।
रमेश बाधवा को एसोसिएशन के सदस्यों ने 10वीं बार अपने एसोसिएशन की कमान सौंपी है। बड़ी बात यह है कि रमेश बाधवा अभी तक निर्विरोध ही अध्यक्ष बनते चले आए हैं और यह उनका दसवां कार्यकाल अध्यक्ष के रूप में होगा। रमेश बाधवा के अध्यक्ष चुन जाने पर सभी सदस्यों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश बाधवा ने अपनी कार्यकारणी की भी घोषणा कर दी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शांति स्वरुप, महासचिव अविनाश, कोषाध्यक्ष राजीव सेठी, संयोजक सुरेश खन्ना, और क़ानूनी सलाहकार करतार सिंह भारती को बनाया गया है।
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश वाधवा ने अपनी प्राथमिकता भी प्रेस के सामने रखी। उनका कहना था कि उनकी पहली लड़ाई ऑरेन्ज और रेड कैटेगरी को लेकर लड़नी है। यह पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित है जबकि होटल एन्ड रेस्टॉरेंट ऐसा कोई प्रदूषण नहीं करते। दूसरी लड़ाई GST को लेकर लड़नी है तो तीसरी लड़ाई शहर के पर्यटन को बढ़ाने के लिए नाईट स्टे कल्चर को डेवलप कराने की होगी।
होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई दी।