आगरा। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर प्रदेशभर की पुलिस थानों में रक्षाबंधन का पर्व मना रही है। इसी कड़ी में रविवार को रक्षाबंधन के महापर्व के मौके पर जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक और एस पी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा लोहामंडी थाने पहुंच गए।
थाने पहुंचे एसएसपी आगरा अमित पाठक और एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा ने क्षेत्र की बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। कुर्सी पर बैठे जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक साथ में एसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा के माथे पर रोली और चावल का तिलक करने वाली क्षेत्र की बच्चियों ने कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा तो वहीं रक्षासूत्र बंधवाने वाले जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक और प्रशांत वर्मा ने बच्चियों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
एसएसपी आगरा अमित पाठक का कहना था कि आज रक्षाबंधन का महापर्व है। डीजीपी के दिशा निर्देश पर जनपद भर की पुलिस थाना और चौकी में रक्षाबंधन का पर्व मना रही है और क्षेत्रीय बच्चियों से रक्षासूत्र बंधवाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया जा रहा है। एसएसपी आगरा अमित पाठक और एस पी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने वाली बच्चियों में खासा उत्साह देखा जा रहा था। इस मौके पर रक्षा सूत्र बंधवाकर एसएसपी आगरा ने बच्चियों को टॉफियां भी बाटी।