Home » रकाबगंज थाना पुलिस की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में किया गिरफ़्तार

रकाबगंज थाना पुलिस की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में किया गिरफ़्तार

by admin
Rakabganj police station encounter with prize crook, arrested in injured condition

आगरा। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे सी.आई.डब्ल्यू और रकाबगंज थाना पुलिस की इनामी अब्दमाश पवन के साथ मुठभेड़ हो गयी। बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी तो पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इससे पहले शुक्रवार सुबह भी छत्ता थाना क्षेत्र में छुट्टन नाम के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

क्रिमिनल इंटेलिजेंस प्रभारी को मुखबिर द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाश के हाथी घाट पुल ओवर ब्रिज की ओर से पीछा किए जाने की सूचना मिली। इस पर थाना रकाबगंज पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख कर बदमाश शमशान घाट नाला से पहले यमुना के जंगल की ओर भागा और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। बदमाश की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस को जवाबी कार्यवाही करनी पड़ी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गई। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी विकास कुमार और एएसपी सदर राजीव कुमार सिंह पहुंच गए थे। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पवन पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ था और वह 11 साल से फरार चल रहा था। इसके चलते उसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

अभियुक्त पवन के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ करने वालों में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग प्रभारी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष रकाबगंज राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

Related Articles