Home » किसी भी तरह की आपदा से निपटने को रेलवे पुलिस ने की ये खास तैयारी

किसी भी तरह की आपदा से निपटने को रेलवे पुलिस ने की ये खास तैयारी

by pawan sharma

आगरा। रेलवे में किसी भी तरह की आपदा आने पर उससे कैसे निपटा जाए और घायलों को जल्द से जल्द कैसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाए इसको लेकर रेलवे पुलिस की ओर से डिजास्टर टीम का गठन किया गया है। आगरा परिक्षेत्र में आगरा और मथुरा में इन टीम डिजास्टर टीम को प्रशिक्षित करने के लिए आगरा कैंट स्थित ग्राउंड पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में डिजास्टर टीम में शामिल रेलवे पुलिस कर्मियों को किसी भी तरह से ट्रैन से संबंधित होने वाले हादसों में किस तरह से काम करना है और घायलों की किस तरह से मदद करनी है इसकी जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया, साथ ही एक मॉकड्रील भी की गई। वास्तविक दृश्य को सामने रखकर डिजास्टर टीम के कार्यो को भी परखा गया। इस मॉकड्रिल में शामिल सभी रेलवे पुलिस कर्मियों को RPF आगरा कैंट इंस्पेक्टर वी पी सिंह ने संबोधित करते हुए आग लगने के दौरान किस तरह के उपकरण प्रयोग करने हैं दुर्घटना होने पर यात्रियों को कैसे बचाना है, इन सभी की बारीकी से जानकारी दी। जिससे आपदा आने पर रेलवे पुलिस कर्मी अपनी अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभा सके।

आरपीएफ कैंट इंस्पेक्टर वीपी सिंह ने बताया कि आगरा और मथुरा में डिजास्टर टीम का गठन किया गया है। आगरा की डिजास्टर टीम में 30 रेलवे पुलिस कर्मी तो मथुरा की तजा सिटी में 15 पुलिसकर्मी शामिल हुए हैं जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment