Home » शस्त्र पूजन के साथ शिवसेना आगरा प्रमुख ने किया ये ऐलान, बढ़ सकती है भाजपा की मुश्किलें

शस्त्र पूजन के साथ शिवसेना आगरा प्रमुख ने किया ये ऐलान, बढ़ सकती है भाजपा की मुश्किलें

by pawan sharma

आगरा। राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं। भगवान राम के नाम और जिन हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से मोदी की केंद्र में सरकार बनी थी अब यही हिंदूवादी संगठन मोदी सरकार की जड़ों को हिलाने का काम कर रहे हैं।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने पहले से ही मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो वहीं अब शिवसेना भी राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद नजर आ रही है।

विजयादशमी पर्व के दौरान शिवसेना आगरा के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने ऐलान किया कि 21 नवंबर को भारी संख्या में शिव सैनिक अयोध्या के लिए कूच करेंगे और शिव सेना की ओर से अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए नींव में पहली ईट शिव सेना की होगी। शुक्रवार को शिवसेना जिला मुख्यालय पर शिव सैनिक शस्त्रों का पूजन कर बुराई पर जीत के दिवस को मना रहे थे तभी शिव सेना आगरा के जिला प्रमुख ने सभी को हिंदुत्व की रक्षा और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में शामिल होने का संकल्प दिला रहे थे।

इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने बताया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की अहम भूमिका थी। अब राम मंदिर निर्माण में उद्धव ठाकरे की अहम भूमिका रहने वाली है। पार्टी नेतृव से आदेश आया है कि 25 नवंबर को देश भर से शिव सैनिक साधु संतों के सानिध्य में अयोध्या पहुचेंगे और राम मंदिर निर्माण की नींव रखेगे।

Related Articles

Leave a Comment