आगरा। चंदौसी से आगरा दवा लेने आ रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुँच गयी। आरपीएफ व जीआरपी ने कानूनी प्रक्रिया को अंजाम दिया और शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया।
घटना बरहन रेलवे स्टेशन की है। बताया जाता है कि राम सिंह निवासी विकास नगर चंदौसी अपने 30 वर्षीय पुत्र महावीर मानसिक रूप से बीमार था जिसका विगत एक वर्ष से इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि महावीर की अचानक से तबियत खराब हुई थी जिसपर परिजन उसे दवा दिलाने के लिए बरेली पैसेंजर ट्रेन से आगरा ला रहे थे।
सुबह 6:15 बजे बरेली पैसेंजर बरहन जंक्शन पर रुकी हुई थी। महावीर ट्रेन के गेट पर खड़ा हुआ था। अचानक से स्टेशन पर मालगाड़ी आ रही थी। इसी बीच महावीर गस्त खाकर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में महावीर की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुँच गयी और कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
पीड़ित पिता ने इस हादसे की सूचना परिवार के लोगों को दी। इस सूचना से घर में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता बताया गया कि महावीर विवाहित था जिसकी चार वर्षीय पुत्री है।