Home » छापामार कार्यवाई कर पकड़ी हरियाणा की शराब, शराब माफ़िया भागे

छापामार कार्यवाई कर पकड़ी हरियाणा की शराब, शराब माफ़िया भागे

by admin

आगरा। शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के मामले में आगरा पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। आगरा एसएसपी व सीओ खेरागढ़ के दिशा निर्देशन में थाना इरादत नगर पुलिस ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और 8 पेटी हरियाणा मार्का की शराब के साथ सेंट्रो कार व मोटरसाइकिल बरामद की है लेकिन इस कार्यवाही में पुलिस शराब माफियाओं को पकड़ नही सकी और वे भागने में सफल हो गए।

थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि ग्राम खेड़िया के पास रात को अवैध रूप से शराब की सप्लाई की जानी है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना पुलिस ने मुखबिर के बताया स्थान की घेराबन्दी की और छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। जहाँ एक सेंट्रो कार नम्बर HR51P6835 और मोटरसाइकिल नंबर UP80CF3237 से शराब 08 पेटी (कार्टून) अग्रेजी शराब बरामद की जिसमें हरियाणा मार्का कुल (384 पउआ) बरामद किये गये। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद अभियुक्त भागने में सफल हो गए।

थाना पुलिस के मुताबिक मौके से फरार हुए अवैध शराब तस्कर 1-अशोक पुत्र जोरसिंह नि0 ग्राम खेड़िया थाना इरादतनगर आगरा,2- हरीबाबू पुत्र शेरसिंह नि0 नागर पशवा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर, राजस्थान, 3-अजय शिखरवार पुत्र नामालूम निवासी नागर पशवा थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर, राजस्थान के निवासी है।

थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत शराब माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही कर दी है और फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Articles