Home » जयपुर में छापेमारी, आगरा की कम्पनी के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद

जयपुर में छापेमारी, आगरा की कम्पनी के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद

by pawan sharma
  • जैन पायल के अब तक दिल्ली, मेरठ व जयपुर में छापेमारी के दौरान लगभग 150 किलो नकली प्रोडक्ट बरामद
  • चांदी के व्यापार में सेंध लगा रहे नकली प्रोडक्ट, एकजुट होकर काम करें व्यापारी
  • जैन पायल ने प्रेस वार्ता में नकली प्रोडक्ट बनाने वाले शहरों के नामों का किया खुलासा

आगरा। 19 जून 2024 को जयपुर के प्रतिष्ठानों से बरामद 10 किलो जैन पायल के नकली प्रोडक्ट (एन जैन, जैन ए व जोन के नाम से) बरामद होने के साथ अब तक लगभग 150 किलो नकली प्रोडक्ट को पकड़ा जा चुका है। मई 2023 को मेरठ में 100 किलो व 3 फरवरी 2024 को दिल्ली के प्रतिष्ठानों से 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद किए थे। जांच के दौरान प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी नकली प्रोडक्ट आगरा के सर्राफा बाजार में ही तैयार किए जा रहे हैं यानि दवाओं के साथ अब चांदी के नकली प्रोडक्ट की मंडी भी बनता जा रहा है आगरा। जिससे नामी कम्पनियों की साख पर सेंध लग रही है और ग्राहकों का भी नुकसान हो रहा है।

जैन पायल द्वारा चोखो जीमण में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 30 हजारी कोर्ट दिल्ली के आदेश पर नियुक्त लोकल कमिश्नर द्वारा 19 जून को जयपुर के सर्राफा बाजार से जैन पायल के 10 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट बरामद कर सीज कर दिया गया है। ज्वैलर्स ने कार्रवाही के दौरान आगरा के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स का नाम बताया जो जैन पायल के नाम से कम गुणवत्ता वाले नकली माल बनाकर कई शहरों की सर्राफा मंडियों में बेच रहे हैं। लगभग 15 दिन में नकली प्रोडक्ट बनाने वाले आगरा के मैन्यूफैक्चरर पर बड़ी कार्रवाही की तैयारी है। जैन पायल के नाम से मिलते जुलते नामों के और कम गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट बाजार में बेच रहे हैं। बताया कि कॉपी राइट एक्ट, ट्रेड मार्क एक्ट के अनुसार कोई भी चांदी की ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरर द्वारा जैन या इससे मिलते जुलते शब्दों का प्रयोग कर नहीं बेची जा सकती। बताया कि ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, दिल्ली, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, अमृतसर, लुधियाना, मथुरा, गाजियाबाद, बैंगलोर, चेन्नई सहित आगरा में भी बड़ी कम्पनियों के नाम का दुरुपयोग कर नकली माल बाजार में उतारा जा रहा है। इससे अच्छा काम करने वाली कम्पनियों की साख खराब होने के साथ ग्राहकों को भी नुकसान झेलना पड़ता है।

कहां कब कितना नकली माल बरामद हुआ

  1. मई 2023 को मेरठ में 100 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट।
  2. 3 फरवरी 2024 को दिल्ली में 45 किलो चांदी के नकली प्रोडक्ट।
  3. 19 जून 2024 को जयपुर में 10 किलो चांदी के नकली के प्रोडक्ट।

आम जन व व्यापारियों के लिए ये टिप्स दिए…

  • लोगो पर विशेष ध्यान दें।
  • बिना बिल के न खरीदें। बिल पर गुणवक्ता अवश्य लिखी होनी चाहिए।
  • सिटी एसपी या कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही कराई जा सकती है।
  • अपने प्रोडक्ट का कॉपीराइट व ट्रेडमार्क अवश्य कराएं। ताकि अन्य कोई आपके नाम का दुरुपयोग न कर सके।
  • सभी व्यापारियों को एक साथ काम करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment