Home » एमपी के शिवपुरी में हुई घटना को लेकर वाल्मीक समाज ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, दी ये चेतावनी

एमपी के शिवपुरी में हुई घटना को लेकर वाल्मीक समाज ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, दी ये चेतावनी

by admin

शिकोहाबाद। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 25 सितंबर को शौच करने को लेकर पीट-पीटकर हत्या से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग आज सोमवार को सड़क पर उतर आए। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डिप्टी सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में जुलूस निकालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। जुलूस बाजारों से होता हुआ तहसील पर जाकर समाप्त हुआ जहां पर समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी एकता सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर हत्यारोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की।

इस मौके पर डिप्टी सिंह बाल्मीकि ने कहा कि बच्चों की हत्या निंदनीय है। यह किसी भी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और यदि नहीं मिलता है तो समाज उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। मुकेश कुमार का कहना था कि इस घटना से पीड़ित परिवार भयभीत है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मांगे न मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर रामौतार, प्रमोद कुमार, रामचन्द्र, रामदुलारे, रंजीत, सालिगराम, रामवीर, रिंकू, हीरालाल, मिथुन, राजेंद्र, राकेश, जयप्रकाश, राजकुमार के अलावा सैकड़ों समाज की महिलायें व पुरुष जुलूस में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Comment