Home » ‘Bharat Band’ का समर्थन करते हुए राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने जिला मुख्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

‘Bharat Band’ का समर्थन करते हुए राहुल-प्रियंका गांधी सेना ने जिला मुख्यालय का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

by admin
Rahul-Priyanka Gandhi Army protests by sieging district headquarters, supporting 'Bharat Band'

Agra. कृषि बिलों के विरोध में किसानों द्वारा मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इस बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय थे और इस बंद को सफल बनाने के साथ-साथ दिल्ली कूच करने की योजना थी। ऐसे विपक्षी नेताओं को आगरा पुलिस मंगलवार सुबह ही नजर बंद करने में जुट गई तो राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता किसान बचाओ देश बचाओ आंदोलन को लेकर सड़कों पर उतर आये। प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में जिला मुख्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी जमील उद्दीन का कहना था कि इस कड़कड़ाती ठंड में हमारे देश का अन्नदाता किसान अपने हकों की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरा है लेकिन इस सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पिछले 12 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। आज किसानों के भारत बंद आंदोलन को समर्थन देने के लिए राहुल प्रियंका गांधी सेना का हर कार्यकर्ता मजबूती के साथ सड़क पर उतर कर किसानों के साथ खड़ा हुआ है।

Rahul-Priyanka Gandhi Army protests by sieging district headquarters, supporting 'Bharat Band'

हाजी जमील उद्दीन का कहना है कि कि सरकार के किसी बिल से किसान संतोष नहीं है और किसानों की मांग है कि इसमें बदलाव किया जाए लेकिन सरकार तानाशाही दिखाते हुए इन बिलों में बदलाव करना नहीं चाहती जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को एक टेबल पर आकर किसानों की बात को मानना होगा।

नदीम नूर का कहना था कि किसानों को बेहतर सुविधा देने के नाम पर ही भाजपा सरकार केंद्र में आई थी और आज उन्हीं किसानों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है। देश का अन्नदाता धरती का सीना चीर कर खेती कर अनाज उगाता है और वही अनाज हम खाते हैं जो हमारे शरीर में लहू बनकर दौड़ रहा है। आज हम भी एकजुट होकर किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

प्रियंका राहुल गांधी सेना के पदाधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अगर किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसानों के समर्थन में यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles