Home » उड़ीसा से पैदल दिल्ली जा रहे युवक को मिला राहुल गांधी का समर्थन

उड़ीसा से पैदल दिल्ली जा रहे युवक को मिला राहुल गांधी का समर्थन

by admin

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वायदा याद दिलाने के लिए उड़ीसा के राउरकेला से चलकर आगरा पहुँचे युवक मुक्तिकांत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जनता से किये वायदे को याद दिलाने के लिए 350 किलोमीटर की दूरी तय कर आगरा पहुँचने और आगरा में उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी को मिल गई। यह सूचना पाकर राहुल गांधी भी हरकत में आ गए। उन्होंने इस युवक के समर्थन में तुरंत ट्वीट किया। ट्वीट होते ही आगरा के कांग्रेसियों में भी हलचल देखने को मिली।

कांग्रेसी भी तुरंत इस युवक की तलाश में इधर-उधर जानकारी जुटाने लगे और पता चलने पर तुरंत गुरुद्वारा गुरु के ताल पहुंच गए। यहां पहुंचते ही कांग्रेसियों ने गुरुद्वारा गुरु के ताल के प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह के साथ मिलकर इस युवक का जोरदार स्वागत किया और इस युवक से बातचीत भी की।

युवक ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला में एक चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सालय बनवाने का वायदा किया था लेकिन 4 साल बीतने के बाद भी वह वादा पूरा नहीं हुआ। इसलिए वह पदयात्रा कर दिल्ली जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उन्हें राउरकेला की जनता से किया हुआ वायदा याद दिलाया जा सके। यह जानकर आगरा के कांग्रेसियों ने भी उनकी सराहना की और आगरे का दर्द भी उनके सामने रखा।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने राउरकेला से चले युवक मुक्तिकांत बिस्वाल को बताया कि चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा के लिए भी बड़ी-बड़ी योजनाओं की घोषणा करके गए थे लेकिन आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई है। उपेन्द्र सिंह ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो तो राउरकेला के साथ साथ आगरा की भी समस्याओं को उनके सामने रखना।

Related Articles

Leave a Comment