Home » शिवसेना का घरवापसी कार्यक्रम, मेरठ में धर्मांतरण के दौरान पादरी की पिटाई

शिवसेना का घरवापसी कार्यक्रम, मेरठ में धर्मांतरण के दौरान पादरी की पिटाई

by pawan sharma

आगरा। जहाँ जनपद मेरठ में धर्मांतरण के दौरान पादरी की पिटाई का मामला सामने आया तो वही ताजनगरी आगरा में शिवसेना ने घर वापसी का कार्यक्रम रखा। दरअसल आपको बताते चलें सोमवार को शिवसेना का अधिष्ठापन समारोह था। इस अधिष्ठापन समारोह के दौरान शिवसेना ने जहां बाला साहब ठाकरे को याद किया तो वहीं इसी कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख बीनू लवानिया ने घर वापसी का कार्यक्रम भी किया। इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं के हाथों पर कलावे पहनाए गए।

शिवसेना जिला प्रमुख का दावा है कि उन्होंने एक दर्जन लोगों की घर वापसी का कार्यक्रम किया है। शिवसेना का कहना है कि सभी लोगों ने स्वेच्छा से घर वापसी की है। और भी लोग शिवसेना के संपर्क में हैं और शिवसेना जल्द ही उन लोगों का घर वापसी कार्यक्रम करेगी।

मेरठ में धर्मांतरण के दौरान पादरी की पिटाई का मामला सामने आया तो वही आगरा में शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया के घर वापसी कार्यक्रम से आगरा शहर में खलबली मची हुई है।

Related Articles

Leave a Comment