Agra. सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करने के लिए आगरा आए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी तो वहीं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उनके द्वारा राहुल गांधी के लिए दिया गया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।
राहुल गांधी की बातों को तवज्जो नहीं देना चाहिए
राहुल गांधी ने हाल ही में ट्वीट कर कर कहा है कि चीन एक बार से भारत की भूमि पर अतिक्रमण और कब्जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि राहुल गांधी को कुछ भी ज्ञान नहीं है। देश की सिक्योरिटी के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। उनकी बातों को किसी भी तरह से तवज्जो नहीं देना चाहिए।
हाईकोर्ट बेंच की मांग कर दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के आगरा आगमन पर आगरा में हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रहे अधिवक्ताओं ने उनसे मुलाकात की थी। इस पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का कहना है कि इस मामले पर पूरी तरह से स्टडी की जाएगी जिसके बाद ही आगरा शहर में हाईकोर्ट बेंच की मांग पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है लेकिन इसके बावजूद धरने से अभी किसान हटे नहीं है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर चुके हैं किसानों को संबोधित कर चुके हैं तो फिर इस मामले में किसी और की कोई प्रतिक्रिया मायने नहीं रखती।