Home » 26 जनवरी को पंजाब सिंह और दिल्ली मरजानी की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड

26 जनवरी को पंजाब सिंह और दिल्ली मरजानी की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड

by admin
Punjab and Delhi wedding on 26 January, card went viral on social media 'people invited to reach Delhi by tractor trolley

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों में अपने इस आंदोलन को ओर मजबूत बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। केंद्र सरकार मांगो पर सुनवाई करने को तैयार नहीं है तो किसान भी पीछे हटने को तैयार नही है। किसानों ने अपने इस आंदोलन को मजबूत करने और रोचक बनाने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग करने से भी पीछे नहीं है। अपने इन नए प्रयोग के चलते किसानों ने पंजाब और दिल्ली की शादी कराने की योजना बनाई है। यह शादी 26 जनवरी को होगी। इसके लिए किसानों ने बाकायदा शादी के कार्ड भी प्रकाशित किए हैं जो पंजाबी भाषा में बना हुआ है। शादी का यह कार्ड तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Punjab and Delhi wedding on 26 January, card went viral on social media 'people invited to reach Delhi by tractor trolley

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डरों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में निकालने का एलान किया है। इस मार्च में किसानों को शामिल होने के लिए बुलावा देने के लिए किसानों की ओर से शादी की तर्ज पर कार्ड बनाया गया है। कार्ड सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड में दूल्हे का नाम ‘पंजाब सिंह’ एवं दुल्हन का नाम ‘दिल्ली मरजानी’ रखा गया है। 

कार्ड पर न्योता संदेश में कहा गया कि जिस किसी भी किसान भाई ने बरात में शामिल होना हो वो अपने ट्रैक्टर ट्रॉली समेत आए, हर किसी को खुला बुलावा भेजा जाता है। इस कार्ड में लिखा है कि बरात में शामिल होने वाले लोगों के लिए खुले भोजन का इंतजाम किया गया है। बरात चलने का समय 26 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles