केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों में अपने इस आंदोलन को ओर मजबूत बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। केंद्र सरकार मांगो पर सुनवाई करने को तैयार नहीं है तो किसान भी पीछे हटने को तैयार नही है। किसानों ने अपने इस आंदोलन को मजबूत करने और रोचक बनाने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग करने से भी पीछे नहीं है। अपने इन नए प्रयोग के चलते किसानों ने पंजाब और दिल्ली की शादी कराने की योजना बनाई है। यह शादी 26 जनवरी को होगी। इसके लिए किसानों ने बाकायदा शादी के कार्ड भी प्रकाशित किए हैं जो पंजाबी भाषा में बना हुआ है। शादी का यह कार्ड तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बॉर्डरों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च दिल्ली में निकालने का एलान किया है। इस मार्च में किसानों को शामिल होने के लिए बुलावा देने के लिए किसानों की ओर से शादी की तर्ज पर कार्ड बनाया गया है। कार्ड सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस कार्ड में दूल्हे का नाम ‘पंजाब सिंह’ एवं दुल्हन का नाम ‘दिल्ली मरजानी’ रखा गया है।
कार्ड पर न्योता संदेश में कहा गया कि जिस किसी भी किसान भाई ने बरात में शामिल होना हो वो अपने ट्रैक्टर ट्रॉली समेत आए, हर किसी को खुला बुलावा भेजा जाता है। इस कार्ड में लिखा है कि बरात में शामिल होने वाले लोगों के लिए खुले भोजन का इंतजाम किया गया है। बरात चलने का समय 26 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8