आगरा। बरहन थाना क्षेत्र की पुलिस वारदातों को रोकने में असफल नजर आ रही है। कभी अपाचे तो कभी पल्सर बाइक सवार बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। थाना क्षेत्र के आंवल खेड़ा चौकी से लगे गांव खाण्डा में बदमाशों ने लूट के बाद खुद को घिरते देख पल्सर बाइक सवार भाई बहन को गोली मार दी। गोली बाइक सवार भाई के सीने में लगी है। जिसके बाद उसे आगरा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। गोली मारने के बाद बदमाश चेन, अंगूठी, झुमकी और नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
आंवल खेड़ा चौकी की पुलिस आए दिन विवादों में रहती है। कभी उस पर अवैध खनन कराने के आरोप लगते हैं तो कभी चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठा कुत्ता वायरल होता है और कल रात ही ट्रकों से वसूली करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था लेकिन चौकी की पुलिस से आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रही हैं। क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अभी वायरल वीडियो की जांच भी पूरी नहीं कर पाए थे कि बदमाशों ने क्षेत्र में एक बड़ा दुस्साहस कर वारदात को अंजाम दे दिया।
हाथरस के मुरसान निवासी जितेंद्र अपनी बहन पुष्पा के साथ बरहन के इमलिया जा रहा था। तभी खाण्डा गांव के पास अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रुकवा लिया जिसका जितेंद्र ने विरोध करना शुरू कर दिया इसके बाद आसपास लोग जमा होने लगे। खुद को घिरता देख भागने के लिए जितेंद्र पर तमंचे से फायर कर दिया गोली जितेंद्र के सीने में जा लगी जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में घायल जितेंद्र को अस्पताल भिजवाया गया आगरा का पुष्पांजलि में उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी क्राइम मनोज सोनकर और एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने भी घटनास्थल का मौके पर पहुंच जायजा लिया। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली।