आगरा। दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने आए युवकों ने एक बाइक सवार चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने वाहन चोर की जमकर पिटाई लगाई और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पब्लिक ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामला थाना शाहगंज क्षेत्र के सत्तो लाला रेस्टोरेंट का है। बताया जाता है कि कुछ युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए रेस्टोरेंट आए थे और सड़क किनारे ही उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक बाइक को चुराने का प्रयास करने लगा। युवकों ने रंगे हाथों उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक की पिटाई होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को पता चला कि यह वाहन चोर है तो आम जनमानस ने भी उस युवक पर अपने हाथ सेंकना शुरु कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और वाहन चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
लोगों ने बताया कि रेस्टोरेंट के पास शराबियों का जमावड़ा रहता है। आए दिन रेस्टोरेंट के पास से बाइके चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे ही शातिर वाहन चोर ग्राहकों की बाइक चुराकर ले जाते है। आज एक शातिर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।