Home » विद्यालय में चेकिंग करने पहुंची टीम पर दारू पीकर महिला टीचर से अभद्रता करने का आरोप

विद्यालय में चेकिंग करने पहुंची टीम पर दारू पीकर महिला टीचर से अभद्रता करने का आरोप

by admin

आगरा। विद्यालय में चेंकिंग को पहुंची बिजली विभाग की टीम को विद्यालय प्रबंधन ने बंधक बना लिया। विद्युत विभाग की चेकिंग टीम के बंधक बनाए जाने की सूचना बिजली विभाग को हुई तो विभाग में हड़कंप मच गया और विद्युत अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विद्यालय से बंधक बने विद्युत कर्मचारियों को बाहर निकाला।

इस दौरान कॉलेज प्रबंधन व विद्यालय की अध्यापिकाओं की ओर से विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ छेड़खानी की तहरीर दी गई तो विद्युत विभाग की चेकिंग टीम ने भी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी और उन पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया।

पूरा मामला तहसील किरावली के गांव अभैदोपुरा स्थित पदमसिंह इंटर कॉलेज का है। बताया जाता है कि विद्युत विभाग की टीम स्कूल में चेकिंग करने के लिए गयी थी। चेकिंग के दौरान ही चेकिंग टीम को बंधक बनाए जाने की सूचना मिली थी। विद्युत विभाग की चेकिंग टीम पर आरोप लगा है कि वे दारू पिए हुए थे और दारू के नशे में चेकिंग करने के दौरान ही उन्होंने विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ छेड़छाड़ की। बताया जाता है कि मौके पर पहुँची पुलिस को विद्यालय के सभी बच्चों ने बताया कि किस तरीके से बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के नाम पर महिला अध्यापिकाओं से अभद्रता कर रहे थे। इस घटना से आक्रोशित महिला अध्यापिका द्वारा बिजली विभाग की टीम के खिलाफ किरावली चौकी में तहरीर दी गयी है और सभी ने कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना था कि स्कूल में अवैध रूप कटिया डालकर विद्युत सप्लाई की सूचना पर टीम चेकिंग करने गयी थी जिसके साथ विद्यालय के प्रबंधक ने अभद्रता की है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्यालय के मैनेजर पर कर्मचारियों को पीटने का भी आरोप लगाया है। बिजली विभाग की विद्युत चेकिंग टीम ने भी विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ थाना अछनेरा में तहरीर दी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर ले ली है और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles