Home » PUBG की नए नाम के साथ वापसी, बैटलग्राउंड्स इंडिया के लिए प्री रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

PUBG की नए नाम के साथ वापसी, बैटलग्राउंड्स इंडिया के लिए प्री रजिस्ट्रेशन हुए शुरू

by admin
PUBG returns with new name, pre-registration for Battlegrounds India begins

इंडियन एंड्रॉइड फोन उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी है कि वे अब Google PlayStore पर जाकर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्टेशन कर सकते हैं। वहीं इसके लिए उपयोगकर्ताओं को “प्री-रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा। विगत सप्ताह, दक्षिण कोरियाई फर्म ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को रिप्रेजेंट करने के लिए एक ऑफिशियल बयान दिया था, जिसमें क्रॉफ्टर ने घोषणा की थी कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक स्पेशल इन गेम इवेंट के साथ पेश किया जाएगा जिसमें आउटफिट और फीचर्स रोमांचक होंगे। इसी के साथ फर्म ने इस बात का भी ऐलान किया था कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए समय-समय पर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और लीग मैच आयोजित करेंगे। बता दें क्राफ्टन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लांच पर भारतीय स्पेशल इन गेम कार्यक्रमों की एक श्रंखला आयोजित करने की रणनीति तैयार कर रहा है।

क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स इंडिया गेम का प्रचार PUBG मोबाइल गेम लवर्स द्वारा किए जाने को लेकर विशेष पुरस्कार देने का ऐलान भी किया है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को प्री रजिस्ट्रेशन करना होगा।दक्षिण कोरियाई फर्म का कहना है कि विशेष पुरस्कार केवल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के भारतीय यूजर्स के लिए होगा जिसके लिए भारतीय यूजर्स काफी लंबे समय से PUBG के लौटने का इंतजार कर रहे थे।

बहरहाल, क्राफ्टन ने अभी तक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च होने की तिथि की घोषणा नहीं की है।यहां आपको बता दें कि प्री-रजिस्ट्रेशन केवल एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए 18 मई से शुरू हुआ है, जिसका यह गेम आईओएस और एंड्रॉयड फोंस दोनों के लिए ही उपयोग में होगा लेकिन कंपनी ने अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है कि आईओएस फोन यूजर्स के लिए ऐसा कब होगा।

Related Articles