Agra. शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में डॉ बी आर आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर देवरी रोड टूंडपुरा, नंदपुरा आदि क्षेत्रों में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किए।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें उद्योगपति मित्रों की गोदी में बैठकर बाबा साहेब के द्वारा देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों के लिए बनाए गए संविधान को तहस नहस करने में लगे हुए हैं। सभी सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेच कर आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कि दलितों, पिछड़ों व आम जनता के लिए चिन्ता की बात है, सिर्फ कांग्रेस को छोड़कर कोई भी राजनीतिक दल या संगठन बीजेपी की सामंतवादी नीतियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बाबा साहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस से बाबा साहेब के संविधान व आरक्षण के अधिकार की रक्षा ही बाबा साहेब डॉ बी आर आंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि आज दलितों पिछड़ों के रोजगार विहीन किया जा रहा है। सरकारी नौकरी में इनका अनुपात काफी कम कर दिया गया है। इसलिए देश के किसानों की तरह अब दलित पिछड़ों को भी एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ संगठित होकर सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही दलित पिछड़ों सहित सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है और सभी वर्ग के लोगों के साथ समान रूप से कार्य करती है।
कार्यक्रम में सत्यप्रकाश, बंगाली बाबू, विनोद बंसल, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, ओम हरि आनन्द, संतोष चौधरी, वीरेन्द्र सोनी, विनोद जरारी, राम दत्त दिवाकर, शिल्पा दीक्षित, डॉ एच सी भार्गव,विकास पारस, आई डी श्रीवास्तव, मधु आनन्द, प्राची, मरियम मेसी आदि ने बाबा साहेब को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।