Home » कार्यशाला के माध्यम से जानी Covid 19 से प्रभावित मजदूर व प्रवासी श्रमिक की समस्याएं

कार्यशाला के माध्यम से जानी Covid 19 से प्रभावित मजदूर व प्रवासी श्रमिक की समस्याएं

by admin
Problems of laborers and migrant workers affected by Covid 19 through workshop

Agra. उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन व असंगठित कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारीयों को अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों की परिस्थितियों से अवगत कराने हेतु होटल ताज गैलेक्सी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय बिल्डिंग एण्ड वुड वर्कर्स (BWI) के एशिया पैसिपिक पोलिसी आफीसर डा. राजीव शर्मा और उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने किया जिसके बाद प्रवासी मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।

कार्यशाला में डा. राजीव शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय श्रमिकों को किन-किन समस्याओं का समाना और आने जाने में किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता हैं, इसके बारे में बताया। श्रमिक संगठन इन प्रवासी मजदूरों की किस तरह मदद कर सकते हैं और उनकी क्या भूमिका होनी चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी दी जिससे श्रमिक संगठनो को प्रवासी मजदूरों की मदद करने में किसी तरह की दिक्कत न आये। उन्होंने उन्होंने कोविड-19 प्रवासी मजदूरों के लिए बदली वर्तमान परिस्थितियों को भी सामने रखा और उनसे कैसे निपटा जा सकता है इसकी भी जानकारी दी।

Problems of laborers and migrant workers affected by Covid 19 through workshop

उ.प्र.ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा व बिजेंद्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से रणनीति बनाकर प्रवासी श्रमिकों की समस्या निवारण में भूमिका निभाने के लिये तैयार रहने को प्रेरित किया जिससे प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की जा सके।

BWI की शिक्षा अधिकारी प्रेरण प्रसाद ने ऑनलाइन सेमीनार के द्वारा कार्याशाला के प्रतिभागियों को सम्बोधित किया व अंतरराष्ट्रीय प्रवासी कानूनों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों को प्रवासी कानूनों की जानकारी होनी चाहिए तभी श्रमिक संगठन प्रवासी मजदूरों की ठीक तरीके से मदद कर पाएंगे।

Related Articles