Home » प्रियंका गांधी जल्द आएंगी आगरा, करेंगी चुनावी शंखनाद, तैयारी में जुटे कांग्रेसी

प्रियंका गांधी जल्द आएंगी आगरा, करेंगी चुनावी शंखनाद, तैयारी में जुटे कांग्रेसी

by admin
Priyanka Gandhi will soon come to Agra, will make election conch, Congressmen are preparing

यूपी विधानसभा चुनाव को धार देने में लगी अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 7 अक्टूबर को आगरा आ रही हैं। यहां पर वह विधानसभा चुनाव को लेकर बस यात्रा का शुभारंभ करेंगे तो वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा व बस यात्रा के शुभारंभ को लेकर कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी तैयारियों में जुट गया है। प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोठी मीना बाजार रामलीला मैदान जीआईसी मैदान और तारघर का सुझाव रखा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा और बस यात्रा के शुभारंभ को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी आगरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने हरियाली वाटिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिला व शहर अध्यक्ष के साथ-साथ सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में आगरा जिले के साथ सात उसके आसपास के जिलों के भी शहर व जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रियंका गांधी की रैली किस स्थान पर की जाए, कहां से कार्यकर्ता सुगमता से जनसभा स्थल तक पहुंच सकें और उस जनसभा स्थल से पूरे आगरा व उसके आसपास के जिलों व क्षेत्रों में पार्टी का एक संदेश जा सके। इसको लेकर विचार विमर्श किया गया और घंटो तक मंथन हुआ।

Priyanka Gandhi will soon come to Agra, will make election conch, Congressmen are preparing

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस महासचिव के जनसभा संबोधन को लेकर कई सुझाव दिए और प्रियंका गांधी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोठी मीना बाजार रामलीला मैदान, जीआईसी मैदान और तारघर का सुझाव रखा है।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि रामलीला मैदान से स्वतंत्रता आंदोलन के लिए लड़ाई लड़ी गई और वह स्थान कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रियंका गांधी की जनसभा वहीं होनी चाहिए तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को देखते हुए कोठी मीना बाजार और जीआईसी मैदान का सुझाव रखा तो वहीं कुछ लोगों ने बटेश्वर में इस यात्रा व जनसभा कराये जाने का सुझाव रखा।

राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और फिर लोगों के सुझाव के आधार पर रामलीला मैदान, तारघर मैदान जीआईसी मैदान और कोठी मीना बाजार का दौरा करने की बात कही जिससे अच्छे माहौल में प्रियंका गांधी की रैली हो सके।

Related Articles