Home » जहाज हादसे में शहीद प्रवेंद्र के परिवारीजनों को सांत्वना देने के लिए प्रियंका गांधी ने भेजा पत्र

जहाज हादसे में शहीद प्रवेंद्र के परिवारीजनों को सांत्वना देने के लिए प्रियंका गांधी ने भेजा पत्र

by admin

आगरा। अंडमान निकोबार के विशाखापत्तनम के जहाज में हुए एक हादसे में शहीद हुए आगरा के लाल को श्रद्धांजलि देने व शहीद के परिजनों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी शोक संवेदनाए व्यक्त की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शहीद के परिजनों के लिए शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए एक पत्र भेजा है, इस पत्र को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ शहीद प्रवेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने शहीद प्रवेंद्र के परिवारी जनों से मुलाकात की और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से भेजा गया शोक संवेदना पत्र को उनके परिजनों को सौंपा, साथ ही परिवार का हाल चाल भी लिया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पत्र में लिखा है कि ‘आपके पुत्र प्रवेंद्र सिंह के निधन का समाचार मिलने से मुझे बहुत कष्ट हुआ है, मुझे एहसास है कि आपको और आपके परिवार को इस पीड़ा को सहन करना कितना तकलीफदेह होगा, मैं उनकी बहादुरी और राष्ट्र को समर्पित सेवा को सलाम करती हूँ। दुख के इन क्षणों में मैं आपके और आपके पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’

इस लेटर को पाकर शहीद प्रवेंद्र सिंह का परिवार भी भावुक नजर आया और उनके अंदर टीस भी देखने को मिली। जिस तरह से शहीदों के परिजनों के प्रति सरकार और स्थानीय प्रशासन का व्यवहार है और सरकार अपने किए हुए वायदों को भी पूरा नहीं करती, ऐसे समाचारों को सुनकर वह आहत हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि शहीद प्रवेंद्र सिंह के सम्मान को आहत नही होने दिया जाएगा।

Related Articles